मीडिया ग्रुप, 10 अप्रैल, 2022
गुरुग्राम में पुलिस व गोरक्षक दल ने एक बार फिर से छह गो तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसके लिए पुलिस व गोरक्षक दल को शनिवार तड़के करीब 22 किलोमीटर तक गो तस्करों का पीछा करना पड़ा और भोंडसी में जाकर आरोपी गिरफ्त में आए।
आरोपियों की पहचान यहाया, बल्लू, तस्लीम, खालिद उर्फ भैंसा, शाहिद व सोकीन उर्फ सुंडा के रूप में हुई। सभी आरोपी नूंह के रहने वाले हैं।
खास बात यह है कि आरोपी ट्रक का टायर फटने के बाद भी उसे सड़क पर सिर्फ रिम के सहारे दौड़ाते रहे। गोरक्षक दल की शिकायत पर भोंडसी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मानेसर के रहने वाले मोहित उर्फ मोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। शनिवार तड़के उन्हें व अन्य गोरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गोवंश भरकर तस्कर दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं। इसके बाद मोनू ने अपने टीम के अन्य साथियों के साथ मिलकर सरहौल बॉर्डर स्थित एंबिएंस मॉल पर नाकेबंदी कर दी।
इसी दौरान एक ट्रक आया जिसमें गोवंश भरे हुए थे, इसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने रोकने की बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद गोरक्षकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान तस्कर गोरक्षक दल को रोकने के लिए दौड़ते ट्रक से गोवंशों को फेंकने लगे।
इसी दौरान किसी नुकीले पत्थर पर ट्रक चढ़ने के कारण ट्रक का टायर भी फट गया लेकिन आरोपियों ने ट्रक नहीं रोका। रिम पर ही आरोपी ट्रक को दौड़ाते रहे। इस बीच गोरक्षक दल ने पुलिस को भी सूचना दे दी, जिससे पुलिस भी आरोपियों के पीछे लग गई।
अंतत: घामड़ोज से पहले करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित फ्लाईओवर पर पुलिस ने गो तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस से बचने के लिए कई गो तस्कर फ्लाईओवर से नीचे कूद गए जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई तो वहीं चलते वाहनों के सामने आने से एक गो तस्कर का हाथ भी टूट गया।