मीडिया ग्रुप, 07 अप्रैल, 2022
प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार की रात कालिंदीपुरम तिराहे के पास ट्रैफिक के दरोगा जवाहर सिंह की सरकारी बाइक का चालान कर दिया। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा था।
एसएसपी अजय कुमार बुधवार की रात पैदल गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रैफिक के दरोगा जवाहर सिंह की बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा था। लापरवाही पर उन्होंने दरोगा पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान कर दिया।
साथ ही उन्होंने दरोगा जवाहर और सरकारी गाड़ियों का रखरखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा को उनकी व्यक्तिगत पत्रावलि पर चेतावनी जारी कर दी। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने निर्देश जारी कर नंबर की जगह कुछ और लिखे वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है।