मीडिया ग्रुप, 26 मार्च, 2022
रुद्रपुर। एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल न करने से आक्रोशित छात्रा शुक्रवार सुबह एसबीएस पीजी कॉलेज की छत पर चढ़ गई। देखते ही देखते कॉलेज के साथ ही अन्य विद्यार्थी भी छात्रा के समर्थन में छत पर चढ़कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल सकी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। एमए समाजशास्त्र विषय की परीक्षा सुबह 11 बजे से होनी थी। पहले दिन एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूनम कुमारी भी अन्य छात्र-छात्राओं के साथ सुबह करीब साढ़े 10 बजे ही कॉलेज पहुंच चुकी थी। परीक्षार्थियों की सूची में अपना नाम नहीं देख उसने आपत्ति जताई, लेकिन संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर वह कॉलेज की छत पर चढ़ गई।
छात्रा ने कहा एमए तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश होने के बावजूद उसे परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पूूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय में आंतरिक परीक्षा में सिर्फ उसे ही फेल किया गया है, जिस आधार पर उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है जिसके बाद कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राएं भी पूनम का सर्मथन करते हुए छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।
छात्र-छात्राओं ने पूनम को परीक्षा की अनुमति न देने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ता देख प्राचार्य डॉ. केके पांडेय, परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी व अन्य प्राध्यापकों ने मौके पर पहुंचकर छात्रा से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन छात्रा नीचे उतरने से पहले परीक्षा की अनुमति की मांग पर अड़ी रही।
इस पर प्राचार्य डॉ. पांडेय ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की, जिसके बाद करीब साढ़े 11 बजे से छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। वहां सौरभ राठौर, आरती कुशवाहा, उमा राघव, नीरज रानी, आकांक्षा, राहुल गुप्ता, शुभम राठी, सौरभ राजपूत, प्रकाश दास आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।