ऊधमसिंह नगर : गदरपुर में पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, कई जिलों में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा।
मीडिया ग्रुप, 13 मार्च, 2022
रुद्रपुर। एसओजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गदरपुर में पुलिस को पकड़ा हथियारों का अवैध तमंचों का जखीरा पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी ऊधमसिंहनगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एंव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अमित कुमार व श्री परवेज अली के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एसओजी की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर सप्लाई करने की सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम की ओर से उक्त सूचना की तस्दीकी की गई। सूचना की पुष्टि होने पर एसओजी प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई। पहली टीम एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में व दुसरी टीम गौवंश प्रभारी उ0नि0 तेज सिंह के नेतृत्व में व तीसरी टीम उ0नि0 रमेश चन्द बेलवाल व उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई।
इन पुलिस टीमों द्वारा 12 मार्च 2022 की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से 1-दर्शन सिंह, 2- मेहर सिंह, 3- महेन्द्र सिंह निवासीगण गुलाब का मजरा केलाखेडा जिला ऊधम सिंह नगर को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों के कब्जे से 10 तैयार अवैध तमंचे जिसमें 12 बोर के 02 अदद तमंचे, 315 बोर के 05 व 32 बोर के 03, व 02 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है।
पुलिस के अनुसार पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका, गुरनाम सिंह, धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर ऊधमसिंह नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण जंगल की तरफ भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एसओजी प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में FIR N0- 56/2022 U/S 3/5,25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, पन्तनगर श्री अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली, श्री उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ0नि0 रविन्द्र विष्ट, कानि० भूपेन्द्र रावत, कानि०भूपेन्द्र आर्या, कानि0 प्रभात चौधरी, कानि0 राजेन्द्र कश्यप, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि० विनोद कन्याल, कानि0 आसिफ हुसैन, कानि0 जरनैल सिंह, कानि0 दीपक कठैत, कानि0 विनय कुमार, कानि0 दीवान बोरा, कानि0 प्रदीप कुमार, का० गोकुल टम्टा, म0का0 कंचन आदि व गौ0वंश टीम- उ0नि0 तेज कुमार कानि० राजकुमार, कानि0 रविन्द्र बिष्ट, कानि0 कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, कानि0 जीवन कुमार, कानि0 दीपक सिंह, आदि व थाना गदरपुर टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक श्री विजेन्द्र शाह प्रभारी निरीक्षक गदरपुर, उ0 नि0आर0सी0बेलवाल, उ0नि0राहुल राठी, कानि0 दर्शन सिंह, कानि0 राकेश प्रसाद, कैलाश मनराल, कानि0 दीपक जोशी थाना केलाखेडा टीम कानि०महेन्द्र सिंह, कानि0 जगदीश पाठक, कानि0 नागेन्द्र राठी आदि शामिल थे।