मीडिया ग्रुप, 28 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। पुलिस द्वारा युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली महोदय के नेतृत्व में एडीटीएफ उधम सिंह नगर इंचार्ज कमाल हसन व एडीटीएफ टीम द्वारा दिनांक 27/02/22 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्रांतर्गत शिवनगर तालाब के पास से 5.15 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कियाभाई।
युवक से स्मैक बरामद होने के संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में मुक़दमा एफआईआर नंबर- 70/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में कमाल हसन प्रभारी एडीटीएफ उधम सिंह नगर, कानि0 आसिफ़ हुसैन, कानि0 जरनैल सिंह, कानि0 दीपक कठित, कानि0 विनोद कन्याल, म0का0 कंचन चौधरी आदि पुलिस कर्मी थे।