उधमसिंह नगर : रुद्रपुर सीट पर रोचक होता मुकाबला, युवाओं की टीम ने ठुकराल के समर्थन में किया धुंआधार प्रचार।
मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। रुद्रपुर सीट पर मीकाबला काफ़ी रोचक होता जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में युवाओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।
युवाओं की टीम ने माॅडल कालोनी, सिंह कालोनी और भूरारानी क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर लोगों से 14 फरवरी को सीटी का बटन दबाने की अपील की। इस दौरान युवा नेता विक्की मुंजाल ने कहा कि भाजपा ने रूद्रपुर सीट पर कर्मठ और जुझारू जनसेवक का टिकट काटकर जन भावनाओं का अपमान किया है।
जनता इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल को एक बार फिर सेवा का मौका देगी। मुंजाल ने कहा कि ठुकराल को शहर और ग्रामीण हर क्षेत्र से भारी समर्थन मिल रहा है। रूद्रपुर की जनता अच्छी तरह जानती है कि षडयंत्रकारियों ने छल प्रपंच करके और मोटी रकम देकर टिकट खरीदा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन ईमानदारी और सच्चाई की ताकत के सामने षडयंत्रकारियों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। मुंजाल ने कहा कि विधायक ठुकराल ने पिछले दस सालों से खुद को रूद्रपुर की जनता के लिए समर्पित किया है साथ ही उनके छोटे भाई संजय ठुकराल भी एक सच्चे जनसेवक की तरह जनता की सेवा के लिए चैबीस घंटे तत्पर रहते हैं। इसी लिए उन्हें 108 की संज्ञा भी दी जाती है। मुंजाल ने कहा कि गलती से अगर रूद्रपुर विधानसभा सीट पर दूसरे प्रत्याशी को मौका दिया गया तो यह रूद्रपुर की जनता के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य होगा।
इस अवसर पर सोनू खुराना, विक्की मुंजाल, अशोक मुंजाल, आशीष मुंजाल, दिनेश कुमार, इंदर रावल, मो.सलीम, मंगत राम, अशोक खुराना, अमित बजाज, अर्जुन, विपिन, राजू मुंजाल, सूरज मुंजाल, सलमान, शेर सिंह, बंटी अनेजा, अशोक कुमार, भोलू खुराना, राकेश खुराना, रहीस अहमद, अक्कू वर्मा, रतन लाल, वर्मा, जुगनू मुंजाल, दीपक मुंजाल, सूरज पाल, आशीष मुंजाल, आरिफ,पर्यान्शु, राधे शाम, सोमनाथ, हन्नी मुंजाल, इस्लाम, जगदीश सुखीजा, गुरदीप गाबा, हरविंदर सिंह हरजी, हन्नी ग्रोवर आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।