उधमसिंह नगर : पीएम नरेंद्र मोदी के रूद्रपुर आगमन पर यातायात व्यवस्था रहेगी डायवर्जन, जानिए क्या है पार्किंग प्लान।

मीडिया ग्रुप, 11 फरवरी, 2022

रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल दिनांक 12 फरवरी को रुद्रपुर के मोदी मैदान में रैली होनी है। प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन और रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किए जाने और पार्किंग को लेकर प्लान जारी किया है।

पार्किंग प्लान-

➡️ किच्छा खटीमा से आने वाले रैली के वाहन तीन पानी से दाहिने मुड़कर महेन्द्रा शोरूम से बाये मुड़ कर बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क होंगे।

➡️ रामपुर व काशीपुर से आने वाले रैली के वाहन इन्द्रा चौक से आर०एफ०एस०एल० मोड़ से बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क होंगे।

➡️ हल्द्वानी / नैनीताल से आने वाले रैली के वाहन हल्द्वानी मोड़ से सिडकुल होते हुये डीडी चौक से इन्द्रा चौक से बाये मुडकर आर०एफ०एस०एल० मोड से बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।

➡️ बी०एच०ई०एल० पार्किंग भरने के उपरान्त रैली के वाहनों को K.L.A. राईस मिल के पास खाली मैदान में पार्क किये जायेंगे।

➡️ उक्त दोनों पार्किंग भरने पर रैली के वाहन बिगवाडा मण्डी के पास खाली मैदान में पार्क किये जायेंगे।

➡️ पंचवटी में वीआईपी वाहन पार्क किये जायेंगे।

डाईवर्जन प्लान-

➡️ किच्छा / खटीमा / बरेली से आने वाले भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पन्तनगर होते हुये दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर से काशीपुर / हरिद्वार जाने के लिये गदरपुर वाला रास्ता लेंगे एवं रुद्रपुर / रामपुर जाने वाले वाहन सुभाष चौक से बांयी तरफ जाफरपुर से बायी तरफ इन्द्रा चौक की ओर जायेंगे।

➡️ काशीपुर / हरिद्वार से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन गदरपुर दिनेशपुर मोड़ सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुये दिनेशपुर मोड़ से हल्द्वानी मोड़ से हल्द्वानी की ओर जायेंगे।

➡️ काशीपुर / हरिद्वार से किच्छा / रामपुर जाने वाले भारी वाहन गदरपुर इन्द्रा चौक होते हुये किच्छा / रामपुर को जायेंगे।

➡️ गंगापुर से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहनों को दक्ष तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

➡️ हल्द्वानी की ओर से काशीपुर / हरिद्वार को जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुये जायेंगे।

➡️ हल्द्वानी की ओर से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर, जाफरपुर, इन्द्रा चौक होते हुये जायेंगे।