उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 790 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 31 जनवरी को नाम वापिसी बाद होगी अंतिम सूची जारी।
मीडिया ग्रुप, 29 जनवरी, 2022
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 362 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें गढ़वाल मंडल के 246 और कुमाऊं मंडल के 116 प्रत्याशी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 790 हो गई है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा कराने वाले मुख्य प्रत्याशियों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (लालकुंआ), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (श्रीनगर), कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत (सल्ट), कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (मसूरी), पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय (टिहरी) शामिल हैं।
नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर 64 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए 61, टिहरी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 43, पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 28, चमोली की तीन विधानसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। रुद्रप्रयाग की दो विधानसभा सीटों पर 12, उत्तरकाशी की तीन विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।
नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों पर 31, अल्मोड़ा की छह सीटों पर 21 व बागेश्वर जिले की दो सीटों पर नौ नामांकन हुए। पिथौरागढ़ जिले की चार सीटों पर 13, ऊधमसिंह नगर जिले की नौ सीटों पर 40 और चम्पावत जिले की दो सीटों पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।