मीडिया ग्रुप, 16 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। रुद्रपुर विधानसभा में विगत दिनों गौवंशीय घटना के बाद से जिले से लेकर राज्य का प्रशासन तक सतर्क हो गया था।
वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए DIG बरिंदरजीत सिंह को ऊधमसिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है।
बता दें IPS बरिंदरजीत सिंह पूर्व में भी ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रह चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की सख्ती के चलते यह कदम उठाया गया है। वहीं अब जिले की कमान IPS बरिंदरजीत सिंह के हाथों में रहेगी।
आईपीएस इंदरजीत सिंह पूर्व में भी उधम सिंह नगर में एसएसपी के रूप में काम कर चुके हैं। पूर्व में उन्हें एसएसपी पद से हटाए जाने का मामला उनके द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में भी दायर कर किया गया था।