मीडिया ग्रुप, 12 जनवरी, 2022
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज बुधवार को यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक रही। राज्य में कोरोना संक्रमण के 2915 नए मामले मिले हैं। सक्रिय मामले 8018 पहुंच गए हैं। इधर, तीन मरीज की मौत भी हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 8018 तक पहुंच गए हैं। इससे अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ रहा है। देहरादून जनपद में कोरोना के सबसे अधिक 3412 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 1389, नैनीताल में 1625 व ऊधमसिंह नगर में 502 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
उत्तराखंड में बुधवार (12 जनवारी) को मिले कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा-85
बागेश्वर-34
चमोली-27
चम्पावत-119
देहरादून-1361
हरिद्वार-374
नैनीताल-424
पौड़ी गढ़वाल-131
पिथोरागढ़-70
रुद्रप्रयाग-09
टिहरी गढ़वाल-63
यू.एस. नगर-217
उत्तरकाशी-01
कुल- 2915