मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2022
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक रही। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2127 नए मामले मिले हैं। राज्य में साढ़े सात माह में एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले, गत वर्ष 27 मई को 2146 लोग संक्रमित मिले थे। इधर, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एक मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार से 21 हजार 915 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 19 हजार 788 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 9.71 प्रतिशत पहुंच गई है। सभी तेरह जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं।
देहरादून में सबसे अधिक 991 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 451, हरिद्वार में 259, ऊधमसिंहनगर में 189, पौड़ी में 48, अल्मोड़ा में 43, टिहरी में 35, पिथौरागढ़ में 30, चंपावत में 26, चमोली में 25, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में 13-13 और बागेश्वर में चार लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 25 हजार 371 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।