ऊधमसिंह नगर : गदरपुर में गैस सिलेंडर में लगी आग से छह लोग झुलसे।

मीडिया ग्रुप, 07 जनवरी, 2022

गदरपुर। लीक हो रहे गैस सिलिंडर को चेक करने के दौरान आग धधक उठी। आग के चपेट में आकर छह लोग झुलस गए। सभी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।

वार्ड नंबर नौ पंजाबी कॉलोनी में चेतन स्वरूप के घर पर बाजपुर के राजकीय विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार किराये पर रहते हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मंजू, पुत्री सोनी रहती हैं। शाम करीब छह बजे संतोष कुमार की रसोई में लगा गैस सिलिंडर लीक हो रहा था। उन्होंने गैस एजेंसी के कर्मचारी श्याम लाल को घर पर बुलाया। श्यामलाल दूसरा गैस सिलिंडर लेकर उनके घर पहुंचा और लीक हो रहे सिलिंडर को बदल दिया।

इस बीच मकान मालिक चेतन स्वरूप भी अपनी पत्नी अनीता के साथ दूसरी मंजिल से नीचे आ गए। श्यामलाल माचिस जलाकर लीक सिलिंडर को चेक करने लगे। अचानक सिलिंडर से लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली। आग की लपटों ने मकान मालिक चेतन स्वरूप, उनकी पत्नी अनीता, किराएदार संतोष कुमार, उनकी पत्नी मंजू और पुत्री सोनी के साथ ही गैस कर्मी श्यामलाल को चपेट में ले लिया, जिससे वह झुलस गए।

उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सिलिंडर में लगी आग किसी तरह बुझाई। आनन-फानन सभी घायलों को सीएचसी गदरपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।