मीडिया ग्रुप, 25 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। दो साल बाद भी बाजार क्षेत्र में नाली और फुटपाथ का निर्माण कार्य अधूरा होने पर व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने नगर आयुक्त का घेराव कर निर्माण कार्य को धीमी गति से करवाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का घेराव किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत व्यापारियों ने रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में फुटपाथ व नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की।
कहा कि बाजार में करीब दो वर्ष पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के बाद मुख्य बाजार में नाली और फुटपाथ का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बाजार क्षेत्र में फुटपाथ व नालियों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
इससे व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार ग्राहक अधूरे फुटपाथ के कारण गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहां पर राकेश खुराना, अनिल रावत, भारत भूषण छाबड़ा, हीरा पाल, राकेश चिलाना, अजय यादव, पारस छाबड़ा, रवि खुराना आदि थे।