मीडिया ग्रुप, 23 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने जनपद के अनेक निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर किया है। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से साइबर सेल, शंकर सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता, जूली राणा महिला प्रकोष्ठ से थाना ट्रांजिट कैंप स्थानांतरित किया गया है।
शंकर सिंह रावत थाना झनकैया एसएसआई किच्छा, अशोक कुमार कांडपाल साइबर सेल से थाना काशीपुर, देवेंद्र सिंह मेहता एसओजी से थाना दिनेशपुर, मनोहर चंद चैकी प्रभारी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी मंडी, हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी पैगा, मनोज देव थाना आईटीआई से थानाझनकैया स्थानांतरित किया गया है।
अमित कुमार शर्मा प्रभारी चैकी पेगा से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी, सोनिका सत्यवती जोशी थाना कुंडा से थाना सितारगंज, उर्मिला पांडे सितारगंज से थाना कुंडा, निरीक्षक रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक बाजपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय, निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बाजपुर, उप निरीक्षक अरविंद चौधरी थानाध्यक्ष कुंडा से एसआईटी पुलिस कार्यालय वहीं उप निरीक्षक प्रदीप नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष कुंडा स्थानांतरित किया गया है।