मीडिया ग्रुप, 13 दिसंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये गये कि सभी लाभार्थियों को निरन्तर विभागीय सहयोग प्रदान करते हुये ऋण सम्बन्धी औपचारिकतायें पूर्ण कराई जाये ताकि जनपद को आवंटित लक्ष्य स-समय पूर्ण हो सके।
उन्होने जिला स्तरीय बैंक समन्वयको को निर्देष दिये गये कि जो आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किये गये है। उन पर तत्काल कार्यवाही करे तथा पोर्टल पर कोई भी आवेदन पत्र पर अनावश्यक विलम्ब न करें।
महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र सीएस बोहरा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के अभ्यर्थियों के स्थल पर आवेदन जमा करते हुये आनलाईन आवेदन भराये जा रहे है ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक मनोहर सिंह जंगपांगी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एम0एस0वाई योजनान्तर्गत 680 एवं एम0एस0वाई0 नैनो में 1400 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंको को एम0एस0वाई के अन्तर्गत 685 आवेदन पत्र एवं एम0एस0वाई0नैनो के अन्तर्गत 299 भेजे गये है जिनमें से एम0एस0वाई योजना में 243 एवं एम0एस0वाई0नैनो में 22 ऋण स्वीकृत हो चुका है तथा एम0एस0वाई0 योजन में 125 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र सीएस बोहरा, अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक मनोहर सिंह जंगपांगी, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, डिप्टी जीएम यूएसएन डीसीबी कविता गोदियाल, प्रबन्धक, इण्डियन ओवरसीज बैंक गौरव सिंह, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक अर्जुन सिंह कुटियाल, सीनियर मैनेजर, पीएनबी मयंक पंचपाल, शाखा प्रबन्धक, सैन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया श्री एमएस गर्बयाल, आदि उपस्थित थे।