मीडिया ग्रुप, 12 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य अवर अधीनस्थ सिविल सेवा प्री परीक्षा रविवार को जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। सुबह 10 बजे से पूर्वान्ह 12 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह ने इस दौरान शहर में बनाए गए कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह ने बताया कि शहर में जनता इंटर कालेज, कोलंबस पब्लिक स्कूल, आरएएन पब्लिक स्कूल, एएन झा इंटर कालेज, सरदार भगत सिंह महाविदयाल सहित कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
उन्होंने बताया कि सुबह की पाली में आयोजित की गई परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। प्री परीक्षा में कुल 11819 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें कुल 8560 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 3259 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
अकेले रुद्रपुर में 2459 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। खटीमा में पहली बार इस तरह की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां पर कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
खटीमा सीमांत में पहली बार हुई उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा की परीक्षा में 3197 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 800 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। रविवार को राणा प्रताप, हिद पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती, सेंट जेवियर, महर्षि विद्या, हेल्पलाइन स्कूल, थारु राइंका, आदर्श बालिका इंटर कालेज, अल्केमिस्ट एकेडमी, राइंका चारुबेटा, सराफ पब्लिक स्कूल, नोजगे पब्लिक स्कूल, राइंका झनकट समेत 15 केंद्र बनाए गए थे।
खंड शिक्षाधिकारी सोनी मेहरा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करा ली गई है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।