मीडिया ग्रुप, 02 दिसम्बर, 2021
रूद्रपुर। डीआईजी के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.94 ग्राम स्मैक बरामद की।
क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में गठित पुलभट्टा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पूरन सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ पप्पी निवासी ग्राम पुलभट्टा को रेलवे पुल के पास से 6.94 ग्राम स्मैक के और 2720 रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गकर लिया।
पकड़े गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ललित चौधरी, अनिल कुमार आदि शामिल थे।