रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल पर सट्टा लगा रहे सट्टेबाज को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से सट्टा लगाने में प्रयुक्त एक मोबाइल और सट्टों से कमाए 3,290 रुपये बरामद किए। पुलिस ने उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 105 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
शहर कोतवाली के उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा चौक स्थित पोस्टमार्टम हाउस की टीनशेड के नीचे बैठकर सट्टेबाजी चल रही है। पुलिस ने मौके पर छापामारी की तो लोग इधर-उधर भागने लगे। इसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गोविंद हाल निवासी प्रीत विहार बताया। आरोपी से 500, 200, 20 और 10 के नोट सहित कुल 3,290 रुपये बरामद हुए। साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।