शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

रुद्रपुर: वैष्णवी शक्तिपीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा। यह सभा वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम में आयोजित हुई, जहां दूर-दराज के क्षेत्रों से आए संत समाज और भक्तों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संत समाज ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए कहा कि पूज्यनीय देवी जी का आशीर्वाद और शिक्षाएं सदैव अनुयायियों के साथ रहेंगी।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे संत समाज ने अपने प्रवचनों के माध्यम से जीवन के नश्वर होने की बात करते हुए कहा कि गुरु और संत अपने तप और ज्ञान से भक्तों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। संत तुलसीधाम मलसा के गद्दीशीन राजेंद्र जी महाराज, मनकामेश्वर मंदिर के नारायण चैतन्य जी महाराज, हरिधाम मंदिर के महंत मनीष सलूजा जी, अनंत प्रेम आश्रम की निष्ठानंद बाई जी सहित कई महान संतों ने अपने प्रवचनों में माता जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा भक्तों पर बना रहेगा।

इस सभा में किच्छा, सितारगंज, काशीपुर, रामपुर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हल्द्वानी और मुरादाबाद से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही आश्रम में भक्तों और संतों का जमावड़ा लग गया था। स्थानीय और बाहरी संतों के प्रवचनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सभा में सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक शिव अरोरा, सुरेश परिहार, मीना शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक और स्वर्ग फार्म परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

संत समाज ने अपने संदेश में कहा कि माता जी ने अपने त्याग और तपस्या से इस मंदिर को एक तीर्थस्थल बनाया, और उनकी कृपा सदैव भक्तों पर बनी रहेगी। श्रद्धांजलि सभा में संतों ने संगत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि माता जी का स्नेह और आशीर्वाद युगों-युगों तक सभी पर बना रहेगा।