रुद्रपुर : दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। बहला फुसलाकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गत 8 नवम्बर को एक युवक द्वारा युवती को बहला फुसलाकर उससे दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता द्वारा इस मामले में हल्द्वानी निवासी आकिल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आकिल को आदर्श कालोनी में घूमते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है।