उधमसिंह नगर: संदिग्ध हालात में मिले किशोरी और युवक, देह व्यापार की आशंका

उधमसिंह नगर। लोगों ने एक घर से युवक और नाबालिग किशोरी को संदिग्ध हालात में पकड़ा। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मोहल्ले वालों का आरोप है कि घर में अनैतिक कार्य होता है।

मिली जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा में वार्ड पांच निवासी लोगों का आरोप है कि मोहल्ले के एक घर में देह व्यापार होता है। यहां निरंतर बाहरी युवक आते हैं। सोमवार सुबह उन्होंने घर को घेरकर मौके से एक किशोरी और युवक को पकड़ लिया, जबकि दो-तीन युवक-युवतियां फरार हो गए। आक्रोशित वार्ड वासियों ने किशोरी और युवक को पुलिस के हवाले कर मकान मालिक व अन्य के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस ने युवक और किशोरी को थाने लाकर उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस दौरान एसएसपी ने एंटी ह्यूमन सेल प्रभारी को केलाखेड़ा थाने भेजकर साक्ष्य संकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एंटी ह्यूमन सेल प्रभारी जीतो काम्बोज ने थाने पहुंचकर नाबालिग के बयान लिए। वहीं बाल कल्याण अधिकारी किशोरी को बाल संरक्षण केंद्र रुद्रपुर ले गए। केलाखेड़ा थाने पहुंची भीड़ को थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में देह व्यापार के संदर्भ में कानूनी कार्रवाई के अतिरिक्त देह व्यापार करने वाले सभी अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।

आपको बता दें कि केलाखेड़ा में जिस मकान से किशोरी व युवक को पकड़ा, उसमें मकान मालिक पर देह व्यापार कराए जाने का आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने रविवार रात थाने में हंगामा किया था। उन्होंने एक युवक के खिलाफ शिकायती पत्र भी सौंपा था। उक्त घटना से संबंधित मकान मालिक और महिला पूर्व में भी देह व्यापार में जेल जा चुके हैं। पूर्व में भी कई बार मोहल्ले वालों ने उक्त मकान में अनैतिक कार्य होने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं गई।

देह व्यापार की शिकायत मिली थी। वार्ड के लोगों ने एक नाबालिग किशोरी और युवक को पकड़ा। एंटी ह्यूमन सेल प्रभारी ने नाबालिग के बयान दर्ज किए। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

-अभय सिंह, एसपी, काशीपुर