रुद्रपुर। हाईवे पर स्कूटी और बाइक की भिंडत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जय राम अपने परिवार के साथ रहते है। बताया जा रहा है कि उनका बेटा नरेंद्र बाइक से रुद्रपुर बाजार की ओर जा रहा था कि तभी किच्छा हाईवे स्थित मोड पर तेज गति से आ रही स्कूटी से भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी व बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक-स्कूटी सवार घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया,जबकि स्कूटी सवार पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र अपने पिता की किराना स्टोर का कार्य देखता था और चार बहनों का इकलौता भाई था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।