उधमसिंह नगर। रनसाली रेंज, सितारगंज में उल्लू की तस्करी रोकने के लिए रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने तीनों का गठन कर दिन-रात गश्त तेज कर दी है। सोमवार तड़के बाइक में लकड़ी ले जा रहे तस्करों को रोका तो तस्कर अंधेरे में बाइक और लकड़ी छोड़कर फरार हो गए।
रेंजर रैकुनी ने बताया कि इन दिनों जंगलों में उल्लू का शिकार का खतरा बढ़ जाता है। रोकने के लिए वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के कारण लकड़ी काटने के लिए ग्रामीण जंगलों में जाते हैं। इससे वन्य जीवों से संघर्ष का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि तस्करी को रोकने के लिए संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं।