गदरपुर : अभद्रता से नाराज व्यापारी तहसील में धरने पर बैठा

गदरपुर। व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता ने लेखपाल के कथित निजी कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर विधायक अरविंद पांडे और एसडीएम ने मौके पर पहुंच उनको कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री राजकुमार सिंधी ने बताया कि दस अक्तूबर को उन्होंने अपनी भूमि की तस्दीक कराने के लिए तहसीलदार कार्यालय में आवेदन पत्र दिया था। संबंधित राजस्व अधिकारियों के उनके आवेदन को गंभीरता से न लेने पर उन्होंन संबंधित लेखपाल के कक्ष में जाकर जानकारी लेने की कोशिश की।

आरोप है कि वहां मौजूद लेखपाल के कथित निजी कर्मचारी ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। इस संबंध में तहसीलदार को अवगत कराते हुए वह आक्रोशित होकर तहसील में धरने पर बैठ गए। इस बीच विधायक अरविंद पांडे को राजकुमार सिंधी के धरने पर बैठने की जानकारी मिली तो वह एसडीएम आशिमा गोयल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राजकुमार से मामले की जानकारी ली।

विधायक ने एसडीएम को राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। विधायक और एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद राजकुमार सिंधी ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान कई व्यापारी मौजूद रहे।