रुद्रपुर : घटिया बीज से फसल बर्बाद होने पर किसानों ने कलैक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में किसानों की उड़द की फसल खराब होने पर शनिवार को तमाम किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बीज की गुणवत्ता पर आरोप लगाते हुए कलैक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर आरोपी बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।

रोषित किसानों का कहना था कि ग्राम सकैनिया, मझरा झुन्नी, कनकटा, गोविन्दपुरा, गज्जूपुर, माचियागढ़ व कुईखेड़ा के किसानों की सैकड़ों एकड़ उड़द की फसल बर्बाद हो गई है। जिस की शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज करने के मौखिक आदेश दिये गये थे। परंतु कृषि विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया गया।

किसानों का आरोप है कि नकली बीज को प्रमाणित करने वाले प्रमाणीकरण संस्था के दोषी अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में नकली बीज एवं दवाईयां का धंधा चल रहा है। यदि दोषी बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन तेज कर दिया जायेगा।