रुद्रपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीएससी संगीता आर्य ने शनिवार को बच्चियों से छेड़छाड़ के दोषी शिवम को दस साल के कठोर कारावास और 16000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
रुद्रपुर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि बीते पांच जून 2019 की दोपहर उनकी तीन बच्चियां सहेलियों के साथ एक पार्क में खेल रही थीं। इसी बीच, शिवम निवासी रंपुरा वहां पहुंचा। तीनों बच्चियों को अमिया देने के बहाने वह गन्ने के खेते में ले गया था और उसने उनके साथ छेड़छाड़ की। इसी बीच दो युवकों ने उसे बच्चियों को खेते में ले जाते हुए देख लिया था और उसका पीछा किया था।
इस कारण दोषी शिवम बच्चियों को छोड़कर फरार हो गया था। बाद में रात में दोषी रात में उनके मोहल्ले में संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिला था। इस पर उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीएससी में हुई। इस दौरान सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर अभियुक्त पर दोष सिद्ध हो गया।