ऊधमसिंह नगर। बारावफात जुलूस के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
चौकी प्रभारी सुल्तानपुरपट्टी उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण यह सजा दी गई है। यह निर्णय जुलूस के दौरान सुरक्षा प्रबंधन में अनदेखी और निर्देशों की अवहेलना के चलते लिया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही या अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में दोषी पाए गए कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखा जा सके।