उत्तराखंड। हल्द्वानी में ब्लॉक कार्यालय के पास चेन स्नेचिंग की घटना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
हल्द्वानी निवासी धनुली मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से पैदल निकली थीं। उन्हें हल्द्वानी स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से लगभग 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन झपट ली। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन लुटेरे बच निकले। इस पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की समीक्षा की।
समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी। यदि ऐसा किया होता तो लुटेरे पकड़े जाते। इस लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि जल्द ही चेन स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।