रुद्रपुर में चेन स्नेचिंग मामले में एफआईआर दर्ज, वकीलों ने दर्ज कराया विरोध, एसपी ने दिए जल्द खुलासे के आश्वासन।
मीडिया ग्रुप, 10 अगस्त, 2024
रुद्रपुर में गुरुवार को सिंह कॉलोनी रोड पर अधिवक्ता एवं उनकी पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना की एफआईआर थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा दर्ज कर ली गई है।
इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के रूप में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व सचिव शिवकुंवर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गुरबाज सिंह, कमल चिलाना, मनोज तनेजा, संजीव फौगाट, नवीन चंद, रोहित अरोरा, संजय आइस, रजत आदि द्वारा
पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर से मुलाकात कर घटना पर आक्रोश दर्ज कराया। अधिवक्ताओं द्वारा मामले का जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की गई। एसपी ने आश्वासन दिया की उन्होंने पुलिस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगा रखा है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।