रुद्रपुर। रम्पुरा में खाना खाकर मैदान में टहल रहे एक युवक पर कुछ नशोड़ी युवकों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रम्पुरा निवासी महिला ने बताया कि खाना खाने के बाद उसका पुत्र हिमांशु समीप ही मैदान में टहल रहा था इसी दौरान वहां पहले से मौजूद मौहल्ले के ही कुछ नशेडी युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर हिमांशु का चचेरा भाई मौके पर पहुंचा और उसने हिंमाशु को लहुलुहान हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।