केलाखेड़ा। गांव सरकड़ी में पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों का गदरपुर सीएचसी में इलाज कराया गया।
गांव सरकड़ी निवासी मोहनलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात उसका चचेरा भाई अपने खेत से होकर उसके घर आया था। चचेरा भाई जब वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसके साथ घेराबंदी कर मारपीट की। जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में भाई घायल हो गया।
सूचना पर जब वह और उसका साथी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें मोहन, मोहन का भाई और साथी घायल हो गए। घायलों का गदरपुर के अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर, प्रभारी एसओ पंकज बेलवाल ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी गदरपुर भेजा गया था। मामला एससी-एसटी का होने के कारण कार्रवाई सीओ बाजपुर स्तर से की जाएगी।