काशीपुर। एक महिला की प्रसव के दौरान ऑपरेशन के दौरान स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टनों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
रामपुर निवासी राजवीर की पत्नी की डिलीवरी होनी थी। परिजनों ने महिला को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बीते बृहस्पतिवार को भर्ती कराया था। जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। इस दौरान महिला को अधिक रक्त स्राव होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर ले जाने को कहा। तब परिजन महिला को मुरादाबाद रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले गए।
जहां शुक्रवार रात महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन महिला को वापस उसी अस्पताल में गए जहां उसका ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।