रुद्रपुर। दो दिन पहले कार को पीछे से टक्कर मारकर फरार डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कार स्वामी का आरोप है कि आरोपी डंपर चालक ने पहले तो उनकी कार को दो बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया, जब लोगों ने बाइक से पीछा किया तो डंपर चालक ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
ग्राम महेशपुर निवासी अंकुश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 जून को शाम करीब सवा सात बजे वह अपनी कार से घर जा रहे थे। आरोप लगाया कि जैसे ही कार लेकर वह फ्लाईओवर पर चढ़े थे कि लाहोरिया ट्रेडर्स के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जैसे तैसे वाहन को नियंत्रित किया तो उसके बाद फिर जोरदार टक्कर मारी।
इसके बाद चालक डंपर लेकर गदरपुर की ओर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक से उसका पीछा किया तो उनकी बाइक को भी टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन वाहन को जाफरपुर के पास पकड़ लिया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।