रुद्रपुर : जाहरवीर गोगाजी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और शोभायात्रा का आयोजन

रूद्रपुर। रम्पुरा वार्ड नं. 23 श्री कटोरी मंदिर में कांति कोली के नेतृत्व में जाहरवीर गोगाजी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का समाज सेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा रम्पुरा में क्षेत्र के अनेक स्थानों पर होते हुए।

इस दौरान श्री ठुकराल ने आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है।

उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर कांति कोली, पप्पू कोली, राजू गुप्ता, तुलाराम, मीलाल भगत, गोविंद कोली, देशराज कोली, तारा, जुगल किशोर, पूनम, कमलेश, पुरन पाल ,राजू कोली, सुरेंद्र पाल, भगवान दास, सतीश श्रीवास्तव, केदार, रोली, मुस्कान, अनिल कोली, पंडित नरेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र, सुरेश, कैलाश पाल, अंकित श्रीवास्तव, राकेश कोली, राजा राठौड़, जय देवी, राजू, लीलाधर कोली, सुशीला, रोहतास रस्तोगी, पुष्पा कोली, पूरनलाल पाल, शिवम, अरुण आदि सहित कई लोग मौजूद थे।