मीडिया ग्रुप, 14 जून, 2024
रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी से फसल व समान भी काफी सूखने के कारण आग लाने का डर बना रहता है। आज एक ऐसा ही वाक्या मेडिसिटी अस्पताल के पीछे स्क्रैप के गोदाम में भी देखने को मिला।
शुक्रवार को रुद्रपुर में किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के पास स्क्रैप के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं और आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आगजनी में कोई बड़ी संख्या में नुकसान की संभावना है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।