सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी भी होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अमेरिका से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांड बाड़े से कूदकर बाहर आकर अफरातफरी मचाता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
Madness at the Sisters Rodeo last night as a bull jumped the fence & made it into the concession area. pic.twitter.com/1OVHiHrknj
— Rjrtyx (@weixj8862) June 9, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमेरिका के ओरेगन के एरीना में एक सांड कूदकर बाड़े से बाहर आ गया और फिर इधर-उधर भागने लगा। सांड ने एक महिला को उठाकर भी पटका। बता दें कि ये घटना सिस्टर्स रोडियो के मैदान के बाहर की है। सिस्टर्स रोडियो एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि सांड ने कूदकर बाड़े को पार कर लिया और फिर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया बाद में इस सांड को काबू में कर लिया गया।
सांड के बाड़े को पार करके कूदकर बाहर आने के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @weixj8862 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अमेरिका में सिस्टर्स रोडियो कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है। इसमें शामिल होने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।