रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को मोटरसाईकिल पर अवैध रूप से चरस ले जाते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उनि कौशल भाकुनी, उनि सुरेन्द्र रिंगवाल, उनि नवीन बुधानी, हेका भुवन पांडे, का. विनोद खत्री, पंकज बिनवाल, संतोष रावत, मोहन बोरा, अमित जोशी चौकी रम्पुरा से गश्त करते हुए कैनाल कालोनी गेट के पास आने जाने वाहनों की चौकिंग करने लगे।
तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल में बिना हैलमैट के तेज गति से रोडवेज की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस कर्मियों को देख जब वाहन को रोककर वापस मुड़ने का प्रयास करने लगे तो शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अजय तथा देवेन्द्र बताया।
तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद बैग से कुल 2.40 किलो अवैध चरस बारामद हुई। पुलिस ने मामले जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर बरामद चरस व मोटर साईकिल को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।