हल्द्वानी में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय और आवास की सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों के कार्यालय परिसर में शराब पीते हुए पाए जाने पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार करीब छह दिन पहले डीएम कैंप कार्यालय में सुरक्षा गार्द में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के शराब पीने के मामले में एसएसपी को शिकायत मिली थी। नैनीताल सशस्त्र पुलिस के सिपाही शंकर, दीपक और मनोज पर डीएम आवास परिसर में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और शराब पीने का आरोप था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई। आचार संहिता हटने के बाद एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।