उधमसिंह नगर : स्टोन क्रशर के विरोध में उतरे ग्रामीण

उधमसिंह नगर। काशीपुर में हरिनगर क्षेत्र में अवैध खनन के नाम पर पेड़ों का कटान करने और आबादी के पास स्टोन क्रशर खोलने का विरोध करते हुए ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। इस मुद्दे पर लोगों ने बुधवार को गांव में पंचायत कर प्रशासन से अवैध खनन रुकवाने और स्टोन क्रशर को बंद कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम को ज्ञापन भी भेजा।

ग्रामीणों ने बताया कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव हरिनगर में एक नया स्टोन क्रशर लगाया गया है। बुधवार को ग्रामीणों ने क्रशर को मानकों के विरुद्ध बताते हुए खुली पंचायत में आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ लोग बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं। खनन के लिए पेड़ों को काटकर मिट्टी का उठान कराया जा रहा है। इससे उनके गांवों में पेयजल का संकट गहरा गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर को बंद कराने की मांग की।

कहा कि मानकों के अनुसार स्टोन क्रशर किसी भी आवास से 300 मीटर दूर होना चाहिए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाने के लिए भाजपा नेता राजेश कुमार को भी पंचायत में बुलाया। उन्होंने उनकी समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।