पंतनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक, विधि प्रकोष्ठ गिरीश चतुर्वेदी ने विगत दिवस नगर पालिका परिषद नगला में फर्जी वोटर कार्ड बनाने को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर बीएलओ का दबाव बनाकर फर्जी वोटर आई बनाने का आरोप लगाया। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
शुक्रवार को जिला संयोजक, विधि प्रकोष्ठ गिरीश चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पिछले दिनों मतदाता सूची में नाम चढ़ाने के लिए वार्डों में शिविर लगाए गए। उनका आरोप है कि अनेक वार्डों में कुछ नेताओं ने मतदान स्थलों पर तैनात बीएलओ पर अनैतिक दबाव डालकर बिना आधारकार्ड फर्जी वोट बनाने का कार्य किया है जो असंवैधानिक है।
उन्होंने बताया कि विगत दिवस भी बीएलओ को दबाव में लेकर 500 से अधिक आवेदन जमा कराए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नगला में इस प्रकार फर्जी वोट बनवाने वाले व बीएलओ पर दवाब डालने वाले सभी लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाए।