रुद्रपुर : साईड जॉब के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी

रुद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइड जॉब देने के नाम पर एक युवक से आनलाईन लाखों रूपये ठग लिए गये। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में दीपक निवासी ट्रान्जिट कैम्प ने कहा है कि 27 अप्रैल 2024 को उसकेे मोबाईल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और जिसने कहा आप अपने कार्य के अतिरिक्त अर्निंग के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उनके पास ऑन लाईन कार्य करने का ऑफर है। उसने कोइंडसन का प्रतिनिधि समझते हुये अपनी सहमति दी।

उसने नाम, आयु व व्हाटएप नम्बर टेलीग्राम के द्वारा पूछा और जीपेे द्वारा उसे ज्वाइनिंग कमीशन के रूप में 200 रूपये का भुगतान भेज दिया। इसके द्वारा उसे एक और टेलीग्राम आईडी से जोड़ा गया। 28 अप्रैल 2023 को एक नये टास्क् के लिए टेलीग्राम पर एक यूपीआई आईडी भेजकर 7 हजार रूपये जमा करने के लिए कहा गया जिसका भुगतान कर दिया तो मुझसे कहा गया कि यह धनराशि लाभ सहित 10 हजार हो गयी है।

जब यह धनराशि निकालना चाही तो मेरी गलती बता कर मेरा खाता सीज कर दिया। इस खाते को चालू करने के लिए 27,450 रूपये भुगतान करा लिया। तब कहा गया कि आपको एक लेडर भेजा गया जिसमें आप्सन देकर 1.88 लाख रूपये जमा करने को कहा गया। जिसका भुगतान कर दिया। उसके द्वारा जमा की गयी कुल धनराशि को लाभाशं सहित 3.36 लाख दर्शाया गया।

जब इस धनराशि को आहरित करना चाहा तो पुनः पूर्व की भॉति गलती करना दर्शा कर खाता सीज कर दिया और इस धनराशि का भुगतान प्राप्त करने व खाते को अनसीज करने हेतु 3.76 लाख रूपये भेजने के लिए कहा। यह धनराशि भी भुगतान कर दी तब उसकी समस्त धनराशि को लाभाश सहित कुल 8.61 लाख दर्शाया गया एवं खाता अनसीज दर्शाया गया। लेकिन धनराशि बडी होने के कारण 4 बार में आहरित करने का निर्देश दिया। जिसमें प्रथम आहरित धनराशि 5000 रूपये उसके खाते में भुगतान कर दी।

उसके बाद 2.25 लाख रूपये आहरित करना चाहा तो मेरी गलती दर्शा कर पुनः खाता सीज कर दिया दिखा एवं उक्त धनराशि को आहरित करने के लिए पुनः 8.95लाख का भुगतान करने का निर्देश दिया। जिससे उसेे ठगी होने का संदेह हो गया और उसने भुगतान करना बन्द करवा दिया।

दीपक का कहना है कि उसने 28 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक कुल 6,25,900 रूपये उनके द्वारा दिये गये बैंक खातों व यूपीआई आईडी में ट्रांसफर कर दिये गये। उसे झांसे में लेकर उसके साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।