उधमसिंह नगर। काशीपुर में गृहस्वामी की अनुपस्थिति में चोर मुमटी का शीशा तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी से हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम गंगापुर निवासी महिला ने कुंडा थाना पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह अपने देवर के साथ रहती है। देवर की तबियत खराब होने पर वह तीन मई को इलाज के लिए काशीपुर में अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। आठ मई को घर वापस आने पर देखा तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
चोरों ने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे लगभग 90 हजार रुपये और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।