रुद्रपुर में एक ऐसी ठेली भी है जहां कोई सैनिक यदि वर्दी में समोसा खाने आता है तो उसे मुफ्त में खिलाया जाता है. सिविल यूनिफार्म में समोसा खाने आए सैनिकों को आईकार्ड दिखाने पर फ्री में समोसा खिलाया जाता है.
ये ठेली आम ठेलियो की तरह ही है. जहाँ सैनिकों के अलावा सामान्य लोगों की भी एंट्री होती है. लेकिन सैनिकों के लिए खास सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर ये ठेली आम ठेली से कुछ अलग है.
ठेली पर बाकायदा इसकी सूचना दी गई है. बिल में 100% छूट देने का एकमात्र उद्देश्य सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मान देना है।
संजय समोसा प्वाइंट के संचालक बताते हैं कि मीडिया में अक्सर सैनिकों के शहीद होने की खबरें पढने, सुनने को मिलती हैं, जिससे शहीदों और उनके परिजनों के प्रति दिल में सम्मान की भावना पैदा होती है। हम जैसे आम लोग सीमा पर देश की सेवा तो नहीं कर सकते लेकिन सैनिकों के प्रति मन में आदर, प्यार, सम्मान की भावना अवश्य होती है।