उधमसिंह नगर : आज गरज चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार

उधमसिंह नगर। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को तराई में गरज-चमक और तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह में अधिकतम 36-37 डिग्री और न्यूनतम 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बना रहेगा।

इस दौरान तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा से हवाएं चलने का अनुमान है। 27 अप्रैल को जिले में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अवधि के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।

अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की आशंका के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसी स्थिति 30 अप्रैल को भी जारी रह सकती हैं। तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने के संबंध में 28 और 29 अप्रैल को भी येलो अलर्ट है। संवाद