रुद्रपुर। एक युवक ने अपने ससुर पर साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। आकाश निवासी फुलसुंगा, थाना ट्रांजिट कैंप का कहना है कि लगभग 3 वर्ष पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था। वह टैम्पू चालक है। 24 अप्रेल को सांय शिमला बहादुर से टैम्पू लेकर सिडकुल पंतनगर की ओर आ था कि सिडकुल में स्थित पानी की टंकी के पास उसके ससुर दो मोटर साईकिल पर 4 लड़कों के साथ सवार होकर आए।
आकाश का आरोप है कि ससुर ने उसका टैम्पू रूकवाकर उसे घेर लिया तथा गालियां देते हुए बुरी तरह से जमीन पर गिराकर मारापीटा। ससुर के साथ में आए लड़कों में से एक उसे चाकू मारने का प्रयास कर रहा था। जैसे तैसे वह टैम्पू लेकर जान बचाकर भागा अन्य ये लोग उसे जान से मार देते।