ऊधमसिंह नगर : जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न, 29 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद।
मीडिया ग्रुप, 24 अप्रैल, 2024
रूद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर की वर्ष 2024-2025 की कार्यकारिणी हेतु बुधवार को मतदान हुआ जिसमें कुल 588 मतो में से लगभग 554 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का उपयोग किया गया। इस वर्ष विभिन्न पदों पर प्रत्याक्षियों की संख्या 29 रही जो बार में पिछले वर्षो में हुए चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याक्षियों की सर्वाधिक संख्या बताई जा रही है।
चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए बार कौंसिल उत्तराखंड से आब्जर्बर के रूप में मेहरबान सिंह कोरंगा, महेंद्र पाल सिंह, डी.के. शर्मा उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता परमजीत सिंह मतदान करने पहुंचे जो वृद्धावस्था के कारण बार भवन के प्रथम तल पर बनाए गए पोलिंग स्थल तक न पहुंच पाने से चुनाव अधिकारियों ने बार भवन के मुख्य द्वार पर कार में ही उनका मतदान कराया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी सी.पी. जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दिवाकर पाण्डेय, प्रीतम लाल, वीरेन्द्र गोस्वामी व संजीव फौगाट के मध्य, उपाध्यक्ष पद के लिए अखलाक अहमद, कृष्ण चन्द्र, धर्मेंन्द्र शर्मा के मध्य, उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट पद के लिए विष्णु कुमार मंडल व शिव कुमार शर्मा के मध्य, सचिव पद के लिए आरएस रावत, सर्वेश कुमार सिंह व जसवंत सिंह के मध्य, उप सचिव पद के लिए हरप्रीत सिंह, विकास तिवारी, हरवंश लाल व गिरीश चतुर्वेदी के मध्य, कोषाध्यक्ष पद के लिए पावेल कठायत व सर्वेश बाबू के मध्य, लेखा परीक्षक पद के लिए आशीष त्रिपाठी व गिरीराज कुमार के मध्य, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए प्रणवेश कुमार व गौरव मिडढ़ा के मध्य, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए अमित छाबड़ा, अखिलेश कुशवाहा, श्रीमती माया शर्मा के मध्य तथा कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए परविन्दर सिंह, जयप्रकाश गंगवार, संजीत बढ़ई, विश्वजीत विश्वास के मध्य मुकाबला हो रहा है।
उन्होंने बताया कि आज प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान कराया गया। कल 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। चुनाव को लेकर सभी अधिवक्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते दिखाई दिये।
चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेंन्द्र सिंह डंग, जगदीश बिष्ट, कुलबीर सिंह ढिल्लो, विजय कुमार, सतपाल सिंह व चंचल बाला, चुनाव सहायक सुरजीत कौर, सुभाषिनी देवी व सीपी सिंह आदि ने सहयोग किया।