रुद्रपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 125 लीटर कच्ची शराब बरामद कर महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही है। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक बिन्दुखेड़ा के पास सड़क किनारे एक रबड़ की ट्यूब में कच्ची शराब लिए बैठा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने अपना नाम कुलजीत बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 105 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नीलिमा नाम की महिला को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।