उधमसिंह नगर : चेक पोस्ट पर खनन वाहनों को लेकर हंगामा

उधमसिंह नगर। बाजपुर में राज्य सीमा रामपुर रोड स्थित माइनिंग चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। चेक पोस्ट पर ट्रांसपोर्टरों और माइनिंग कर्मियों के बीच यह तीसरी घटना है।

राज्य सीमा स्थित खनन वाहनों से रायल्टी जांच करने के लिए निजी कंपनी कैलाश रिवर एंड माइनिंग कंपनी को सरकार की ओर से अनुमति मिली है। मंगलवार शाम रायल्टी जांच के लिए खनन वाहनों को रोकने पर हंगामा हो गया। इस दौरान चेक पोस्ट कर्मियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच गहमागहमी हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस और कंपनी मैनेजर विनय अहलूवालिया ने समझाकर मामला शांत किया। इधर खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने चेक पोस्ट कर्मियों पर अभद्रता और रायल्टी जांचने के नाम पर अवैध वसूली, वाहन चालकों से हाथापाई करने का आरोप लगाया।

दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। इससे पहले हुए विवाद के मामले में तहरीर आई थी जिसमें जांच की जा रही है।