उधमसिंह नगर : खनन वाहनों की चेकिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल

उधमसिंह नगर। बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के पिपलिया चेक पोस्ट पर वाहनों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसमें दो लोग घायल हो गए। बताते हैं कि रविवार रात साढ़े बारह बजे सुल्तानपुर पट्टी के गांव पिपलिया स्थित उत्तराखंड माइनिंग चेक पोस्ट पर खनन से भरे वाहनों को लेकर विवाद हो गया।

देखते ही देखते चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मियों ने फायरिंग कर दी। इसमें सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी मोहित और यूपी के गांव घोसीपुर रामपुर निवासी फरमान अली घायल हो गए। घटना से अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर बाजपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

कुछ लोग पुलिस देखते ही इधर उधर खिसक गए। मौके पर खड़ी दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि चेक पोस्ट कक्ष से एक राइफल और एक खोखा भी बरामद हुआ है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जांच पड़ताल जारी है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई होगी। घायल मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।