उत्तर प्रदेश। गुरुवार को तहसील मिलक के ग्राम धर्मपुर में राष्ट्रीय युवा भारत मोर्चा की बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने जिला रामपुर के धर्मपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी धर्मवीर राजपूत को संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया। संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने पर धर्मवीर राजपूत ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत और सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत एनके, धर्मवीर राजपूत, रवि चंद्रा, विजेंद्र राजपूत, अरविन्द राजपूत, राहुल राजपूत, संजय चन्द्रा आदि साथी मौजूद रहे।